22-Jan-2022 08:41 PM
7354
नयी दिल्ली, 22 जनवरी (AGENCY) कांग्रेस ने मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 40 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
कांग्रेस चुनाव समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इस सूची में शामिल उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी है।
पार्टी ने पहली सूची में एकमात्र महिला उम्मीदवार ए मीराबाई देवी को पटसोई से टिकट दिया है जबकि तीन अल्पसंख्यकों को उम्मीदवार बनाया गया है जिनमें सैयद अनवर हुसैन को लीलोंग, मोहम्मद फैजान रहीम को वैगई तथा मोहमद समीना शाह को खेतरिंगों से उम्मीदवार बनाया गया है।
मणिपुर की 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों मे चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 27 फरवरी और दूसरे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा और 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी।
मणिपुर में इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है। इन दोनों दलों के बीच ही इस चुनाव में मुख्य चुनावी टक्कर मानी जा रही है।...////...