29-Jun-2025 11:39 PM
1481
नयी दिल्ली, 29 जून (संवाददाता) कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से 58 पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए रविवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन सभी नामों को मंजूरी दी है और उन्हें तत्काल प्रभाव से अपना काम करने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिन नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंप है उनमें श्री पीयूष रंजन, पीयूष त्रिपाठी, पंकज तिवारी, प्रमोद मिश्रा, प्रभाकर पांडे, प्रवीण त्रिपाठी, प्रवीण दुबे, प्रदीप शुक्ला, प्रिंस गुप्ता, प्रीतम पटेल, पृथ्वीराज सिंह, प्रभात मिश्रा, प्रवीण पटेल, प्रमोद कुमार निषाद, प्रफुल्ल पटेल,
प्रवीण साहू, पीयूष साहू, प्रियांशु सिंह, प्रज्वल सिंह, पंकज पटेल, पंकज निषाद, पीयूष पटेल, पंकज वर्मा, प्रफुल्ल शर्मा, पंकज शुक्ला, पीयूष गौतम, प्रदीप गौतम, प्रीतम मिश्रा, प्रज्वल साहू, प्रशांत तिवारी, पंकज यादव, पीरनासिर इर्शाद, प्रेमनारायण सिंह पाल, प्रियव्रत सिंह, जे.पी.पाल, राहुलराय प्रजापति, डॉ. राहुल राजभर,
राहुल शर्मा, राजबहादुर निषाद, राकेश पासवान,
रेखचंद जैन, सैलेश पांडेय, संतोष भार्गव, शेन मिर्जा आलम, शंशेर चंद, शिशपाल केहरवाला, शितांशु मौर्य, शिवाकांत तिवारी, शोएब खान, श्रीमती ममतादेवी, सुश्री श्वेता सिंह, सीताराम लाम्बा, सुभाष राजवंशी, तैमज़ीद अहमद, अखिलेश यादव, विनोद चंद्राकर, वीरेन्द्र याद्व तथा विवेकानंद पाठक शामिल हैं।...////...