24-Aug-2024 07:58 PM
8603
जयपुर, 24 अगस्त (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस और नेशनल कॉफ्रेंस (एनसी) के गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह जम्मू कश्मीर को फिर से भ्रष्टाचार, अशांति और अराजकता की ओर धकेलकर दलितों के आरक्षण को छीनना चाहती है, ऐसे में देश की जनता को इस बारे में सोचने की जरुरत है।
श्री शर्मा ने शनिवार को यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एनसी के साथ गठबंधन से देश के लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे हैं और जिस तरह पिछले दिनों एनसी के नेताओं के जो बयान सामने आये हैं वे देश हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि एनसी की इस बात से कांग्रेस सहमत हैं क्या जिसने कहा है कि वह सत्ता में आई तो जम्मू कश्मीर में अनु्च्छेद 370 एवं 35 ए बहाल कर देंगे। कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से जम्मू कश्मीर में दलितों को आरक्षण का लाभ मिलने लगा हैं, क्या कांग्रेस उनका आरक्षण छीनना चाहती है। क्या कांग्रेस जम्मू कश्मीर में भ्रष्टाचार के तांडव को फिर से खोलना चाहती है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में मुख्यधारा में लौट रहे लोगों के आड़े क्यों आ रही है। क्या कांग्रेस नौ जवानों के हाथों में एके-47 पकड़वाने वाले लोगों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ जवानों को जो ताकत दी है उसे वापस छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अमन, शांति, विकास, रोजगार एवं आरक्षण मोदी एवं भाजपा के रहते उसे कोई नहीं छीन सकता और न ही अनुच्छेद 370 वापस लाई जा सकती है लेकिन इससे कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने आया है।
उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में देश की एकता और सुरक्षा के साथ खेलने वाली कांग्रेस ने एनसी के साथ गठबंधन कर अपने मंसूबों को देश के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि जिस जम्मू कश्मीर की शांति के लिए राजस्थान के युवाओं ने बलिदान दिया, उस राजस्थान के लोगों के मन में आज कांग्रेस के प्रति गहरी नाराजगी है।
मुख्यमंत्री कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को हटाकर श्री मोदी ने वहां अमन, समृद्धि और सुरक्षा की नई इबारत लिखी है, जिसे कांग्रेस पाकिस्तान पोषित परिवारवादी पार्टी से गठजोड़ कर देश के मणि मुकुट को फिर से अशांत करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टियों ने वहां के युवाओं को गुमराह कर उनके हाथ में एके-47 थमाने का काम किया, उन पार्टियों का कांग्रेस समर्थन कर रही हैै। इससे कांग्रेस पार्टी के देश विरोधी मंसूबे बेनकाब हुए है।
श्री शर्मा ने नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र के वादों पर कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी पर दस सवाल किए कि क्या कांग्रेस ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है, क्या राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के निर्णय का समर्थन करती है, क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है, कया कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी, पाकिस्तान के साथ ‘एलओसी ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं।
क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजनों को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है, क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के वादे के साथ है।...////...