13-Nov-2021 04:43 PM
4759
मुंबई, 13 नवंबर (AGENCY) बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री ज्योति सक्सेना ने सोनू सूद की तारीफ की है।ज्योति सक्सेना ने कहा, “जब हम दयालुता के बारे में बात करते हैं तो मेरे दिमाग में सबसे पहला नाम सोनू सूद का आता है। एक रात मेरी माँ की सांस फूल रही थी और हम उन्हें पास के एक अस्पताल में ले गए, लेकिन हमें आईसीयू नहीं मिला, यही वह समय था जब सोनू सूद जी ने हमारी मदद की और माँ के लिए एक आईसीयू की व्यवस्था की।भगवान की कृपा से, सब कुछ ठीक हो गया और मेरी माँ स्वस्थ घर वापस आ गई। मैं उनकी मदद की सराहना करती हूं। वह मेरे जीवन में एक एंजेल की तरह आये थे।”ज्योति सक्सेना ने कहा, “मुझे आज भी वह दिन याद है जब मैं सालों पहले सोनू सूद से पहली बार मिली थी और हम तुरंत दोस्त बन गए थे। सोनू सूद की अच्छाई लोग अभी देख रहे है लेकिन उनकी अच्छाई मैंने उनमें बहुत पहले देखी थी।...////...