जिनपिंग ने शहाबुद्दीन को भेजा बधाई संदेश
24-Apr-2023 07:26 PM 8228
ढ़ाका 24 अप्रैल (संवाददाता) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंंग ने बंगलादेश के नये राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को बधाई संदेश भेजा है। बंगलादेश में चीन के दूतावास की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि राष्ट्रपति जिनपिंग ने अपनी और सरकार के साथ-साथ चीनी नागरिकों की ओर से भी बंगलादेश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई दी है। इस बधाई संदेश में श्री जिनपिंग ने चीन और बंगलादेश को अच्छे पड़ोसी बताते हुए बंगलादेश के नागरिकों के लिए शांति और समृद्धि की कामना की है। जब से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना हुई है दोनों ने एक दूसरे के सम्मान का ध्यान रखा है, संबंधों का आधार समानता तथा सहयोग को बनाये रखा है। दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ दोस्ती को दूसरे देशों के लिए एक उदाहरण बताया है। मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार को बंगलादेश के 22वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उन्होंने मोहम्मद अब्दुल हमीद का स्थान लिया, जिनका कार्यकाल रविवार को समाप्त हो गया था। श्री शहाबुद्दीन ने प्रधानमंत्री शेख हसीना, कैबिनेट सदस्यों और सैकड़ों विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में कल सुबह 11 बजे बंगभवन के ऐतिहासिक दरबार हॉल में संसद अध्यक्ष डॉ शिरीन शर्मिन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति पद की शपथ ली।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^