29-Dec-2021 10:26 PM
3285
हरारे 29 दिसम्बर (वार्ता/शिन्हुआ) जिम्बाब्वे में 15 से 27 दिसंबर के बीच हुए 1,295 सड़क हादसों में कम से कम 77 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पिछले वर्ष इसी दौरान 1,216 दुर्घटनाओं में 66 लोगों की मौत हुई थी।
पुलिस प्रवक्ता पॉल न्याथी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि क्रिसमस के दिन 10 भीषड़ सड़क दुर्घटओं में 13 लोगों की मौत हुई। एक ही दिन में कुल 91 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिसमें 59 लोग घायल हुए थे।
उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर को सड़क दुर्घटाओं में 12 लोगों की मौत हुई और 25 लोग घायल हुए थे।
उन्होंने बताया कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं राजमार्गों पर तेज गति, असावधानी, गलत निर्णय और लापरवाही के कारण हुई।
उन्होंने कहा, “जिम्बाब्वे पुलिस चालकों को सतर्क रहने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने का आग्रह करती है। हम चालकों याद दिलाते हैं कि सड़क सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है जिसमें सभी वाहन चालकों के सहयोग की आवश्यकता है।...////...