25-Feb-2022 08:34 PM
8968
रांची, 25 फरवरी (AGENCY)झारखंड में कोरोना संक्रमण पर अंकुश और कम संख्या में संक्रमित मिलने के बाद अब राज्य सरकार धीरे-धीरे पाबंदियों में भी छूट देने लगी है।
इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में छूट को लेकर कई और अहम निर्णय लिये गये। इसके तहत अब रात आठ बजे के बाद भी सभी तरह की दुकानें खुली रहेंगी। वहीं 7 जिलों में बंद क्लास एक से छठी कक्षा के स्कूलों को भी खोलने का निर्णय लिया गया है। इस फैसले के तहत 7 मार्च से राज्य के सभी स्कूल खुल सकेंगे। वहीं राज्य सरकार ने पार्क, पर्यटन स्थल, स्वीमिंग पूल को भी खोलने का निर्णय लिया है।
वहीं शादी समारोह और किसी पारिवारिक कार्यक्रम में 200 की जगह अब 500 लोग एकत्रित हो सकते हैं। रेस्टोरेंट, बार, सिनेमाघर भी अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित होंगे। हालांकि मेला, जुलूस और प्रदर्शनी पर अभी पाबंदी जारी रहेगी।...////...