08-Nov-2022 11:54 PM
2433
नयी दिल्ली 08 नवंबर(संवाददाता) आयकर विभाग ने झारखंड में दो राजनेताओं और उनके सहयोगियों के यहां की गयी छापेमारी में दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त करने के साथ ही 100 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसा लेनदेन और निवेश किये जाने का पता लगाया है।
विभाग ने आज यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि गत चार नंबवर को यह कार्रवाई की गयी थी। दो राजनेताओं और उनके सहयोगियों के कोयला कारोबार, परिवनह, ठेका, लौह अयस्क खनन और कच्चे लौहेे के उत्पादन से जुड़े कारोबार को लेकर यह छापेमारी की गयी। विभाग ने एक साथ रांची, गोड्डा, बेरमो, दुमका, जमशेदपुर, इाईबासा, पटना, गुरूग्राम और कोलकाता स्थित 50 परिसरों पर छापेमारी की।...////...