14-Mar-2022 10:53 PM
7473
कीव, 14 मार्च (AGENCY) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को नाटो को चेतावनी दी कि अगर उनके देश की वायु सीमा को बंद नहीं किया गया, तो रूसी मिसाइलें नाटो के क्षेत्र में गिरेंगी।
श्री जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल में कहा, "पिछले साल, मैंने नाटो नेताओं को स्पष्ट चेतावनी दी थी कि अगर रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंध नहीं लगाए गए, तो वह युद्ध शुरू कर देगा और हम सही थे।" उन्होंने कहा, "मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि ‘नॉर्ड स्ट्रीम’ को हथियार के तौर पर यूरोप के खिलाफ इस्तेमाल किया जायेगा और अब यह स्पष्ट हो चुका है।"
उन्होंने कहा, "मैं फिर कहता हूं, अगर आपने हमारा हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया, तो रूसी मिसाइलें आपके क्षेत्र, नाटो के सदस्य देशों के नागरिकों के घरों पर गिरेंगी। "
उल्लेखनीय है कि यह चेतावनी उस समय आई है, जब कई रूसी मिसाइलों से यूक्रेन पर हमला किया गया, जिसमें लवीव के पास यावोरिव में इंटरनेशनल सेंटर फॉर पीसकीपिंग एंड सिक्योरिटी पर हुआ हमला भी शामिल था, जिसमें 35 लोग मारे गये और 134 अन्य घायल हो गये।...////...