जीवन मूलतः संघर्षों और चुनौतियों की यात्रा : तरूण खन्ना
02-May-2025 03:27 PM 5233
मुंबई, 02 मई (संवाददाता) सोनी सब के शो वीर हनुमान में भगवान महादेव की भूमिका निभा रहे अभिनेता तरुण खन्ना का कहना है कि जीवन मूलतः संघर्षों, और चुनौतियों की यात्रा है।सोनी सब का पौराणिक धारावाहिक ‘वीर हनुमान’ युवा मारुति की एक जिज्ञासु बालक से महाबली दिव्य योद्धा बनने की प्रेरणादायक कथा के तौर पर अद्भुत यात्रा को दर्शाते हुए दर्शकों का दिल जीत रहा है।आगामी एपिसोड्स में, शनि देव (ऋषभ पवार) एक निर्णायक मोड़ पर हनुमानजी के जीवन में प्रवेश करते हैं। जब हनुमान अपने आराध्य की पहचान को जानने का प्रयास कर रहे होते हैं, तो जटायू (भीमराज मलाजी) की दिव्य बुद्धि और आकाशीय संकेतों के माध्यम से मार्गदर्शन प्राप्त होता है। इसी क्रम में, भगवान महादेव (तरुण खन्ना) शनि देव को भेजते हैं, जिससे वे हनुमान को धर्म के मार्ग की ओर प्रेरित कर सकें। हनुमान जब पाँच आध्यात्मिक चरणों को पार करने की तैयारी करते हैं, तब शनि देव की छाया किष्किंधा पर पड़ती है, जिससे अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना होता है। दूसरी ओर, बाली भगवान हनुमान से श्रेष्ठ बनने की योजना बना रहा है और राज्य में शक्ति प्रदर्शन की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसे में हनुमान की आस्था, शक्ति और भाग्य की परीक्षा होने वाली है।वीर हनुमान में भगवान महादेव की भूमिका निभा रहे अभिनेता तरुण खन्ना ने कहा, जीवन मूलतः संघर्षों, चुनौतियों और संदेह के क्षणों की यात्रा है। मैंने स्वयं भी ऐसे कई क्षणों का सामना किया है जब बाधाएं असहनीय लगती थीं। मुझे विश्वास है कि हनुमानजी की यात्रा इसी सत्य को दर्शाती है। जैसे हर व्यक्ति को जीवन में किसी अर्थपूर्ण उपलब्धि तक पहुँचने के लिए संघर्षों से गुजरना पड़ता है, वैसे ही हनुमानजी को भी अनुशासन, बलिदान और परीक्षाओं के मार्ग से गुजरना होता है। महादेव सम्पूर्ण चित्र देखते हैं, इसलिए वे शनि देव को भेजते हैं ।न कि हनुमानजी को रोकने के लिए, बल्कि उनकी भक्ति को परखने और उन्हें और अधिक मजबूत बनाने के लिए। यह एक स्मरण है कि महानता की राह कभी आसान नहीं होती, लेकिन वह सदा सार्थक होती है।वीर हनुमान सोमवार से शनिवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^