जीएसटी सुधारों की घोषणा से शेयर बाजारों में उत्साह, निफ्टी एक प्रतिशत चढ़ा
18-Aug-2025 04:44 PM 3411
मुंबई, 18 अगस्त (संवाददाता) वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अगले चरण के सुधारों से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी रही और प्रमुख सूचकांक करीब एक प्रतिशत की बढ़त में बंद हुये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 676.09 अंक (0.84 प्रतिशत) की मजबूती के साथ 81,273.75 अंक पर बंद हुआ। सुबह 718.13 अंक की तेजी से साथ 81,315.79 अंक पर खुलने कुछ ही देर बाद यह 1,168.11 अंक बढ़त बनाता हुआ 81,765.77 अंक पर पहुंच गया था। सेंसेक्स पूरे दिन 81 हजार अंक से ऊपर बना रहा और इसका निचला स्तर 81,202.42 अंक रहा। नेशलन स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 भी 306.90 अंक की बढ़त में 24,938.20 अंक पर खुला। यह नीचे 24,852.85 अंक और ऊपर 25,022 अंक तक गया, और अंत में 245.65 अंक यानी एक प्रतिशत की तेजी के साथ 24,876.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी-50 सूचकांक गत 25 जुलाई के बाद पहली बार 25,000 अंक के स्तर को छूने में कामयाब रहा। ऑटो सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गयी। ऑटो के साथ टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, रियलिटी और धातु समूहों में सबसे अधिक लिवाली हुई। वहीं, आईटी, फार्मा और स्वास्थ्य सेक्टरों से सूचकांकों में गिरावट रही। जीएसटी सुधारों की घोषणा के बाद आज पहली बार बाजार खुले थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से इसकी घोषणा की थी। इसमें जीएसटी में स्लैबों की संख्या चार से घटाकर दो करने का प्रस्ताव है। साथ ही कहा गया है कि आम लोगों के इस्तेमाल की चीजें सस्ती होंगी। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और शेष 10 के लाल निशान में रहे। मारुति सुजुकी का शेयर करीब नौ फीसदी चढ़ा। बजाज फाइनेंस में पाँच प्रतिशत का उछाल रहा। अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलिवर में भी 3.71 प्रतिशत तक की तेजी रही। सेंसेक्स में आईटीसी का शेयर सबसे अधिक 1.26 प्रतिशत टूटा। एलएंडटी, इटरनल और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। विदेशों में मिलाजुला रुख रहा। एशियाई शेयर बाजारों में जापान का निक्केई 0.77 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.85 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ। हांगकांग के हैंगसेंग में 0.37 फीसदी की गिरावट रही। यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.33 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.11 प्रतिशत नीचे था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^