02-Jan-2025 10:50 PM
7566
अहमदाबाद, 02 जनवरी (संवाददाता) राज्यसभा सांसद परिमल नाथवाणी ने गुरूवार को कहा कि (गुजरात राज्य फुटबॉल एसोसिएशन) जीएसएफए ने ब्लू कब्स कार्यक्रम के जरिए युवा स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा देने में प्रमुख भूमिका निभाई है।
आरआईएज में कॉर्पोरेट अफेयर्स के निदेशक, गुजरात राज्य फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथवाणी ने आज यहां जारी अपने बयान में कहा कि फुटबॉल, जिसे "सुंदर खेल" के नाम से जाना जाता है, ने भारत में महत्वपूर्ण प्रगति की है और गुजरात भी इस बदलाव से अछूता नहीं है। पिछले कुछ वर्षों में राज्य में फुटबॉल का स्तर बहुत बढ़ा है। गुजरात में फुटबॉल के विकास में गुजरात राज्य फुटबॉल एसोसिएशन (जीएसएफए), गुजरात राज्य खेल प्राधिकरण (एसएजी), अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ), निजी क्लबों, जिला फुटबॉल एसोसिएशनों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से कॉर्पोरेट्स और निजी उद्यमियों का योगदान है।...////...