23-Jul-2023 05:19 PM
7708
मॉस्को, 23 जुलाई (संवाददाता) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रविवार को कहा कि युद्ध की शुरुआत से अबतक जवाबी कार्रवाई के दौरान यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने 26,000 से अधिक लोगों को खो दिया है।
बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने श्री पुतिन के साथ बातचीत के दौरान कहा कि जवाबी हमले की शुरुआत के बाद से अमेरिका यूक्रेन के 26,000 लोगों के नुकसान का अनुमान लगा रहा है।
श्री पुतिन ने कहा, " यह आंकड़ा पहले से भी अधिक है।"रूसी नेता ने कहा कि विदेशी सैनिकों को भी "अपनी मूर्खता के कारण" यूक्रेन में बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।
श्री पुतिन ने कहा, "किसी भी स्थिति में जिन देशों की सरकारें लोगों को संघर्ष क्षेत्र में भेजती हैं, उन देशों के नागरिकों और उन देशों की आम जनता को भी पता होना चाहिए कि वहां क्या हो रहा है। और हम उन देशों की जनता को सूचित करेंगे ताकि वे अपने नेताओं के कार्यों का आकलन कर सकें।...////...