जरुरतमंद का योजना में नाम जोड़ने के लिए एसडीएम को किया जाना चाहिये पाबंद-जोशी
15-Feb-2023 11:09 PM 3585
जयपुर, 15 फरवरी (संवाददाता) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने आज विधानसभा में कहा कि खाद्य सुरक्षा योजनाओं में विभाग द्वारा एसडीएम को पाबंद किया जाना चाहिये कि वह जरूरतमंद को किसी कारण से पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पाने की स्थिति में तत्काल रूप से नाम जुड़वाना सुनिश्चित करे। डा जोशी ने प्रश्नकाल में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जब विधायक अशोक डोगरा के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे तब हस्तक्षेप करते हुए कहा कि एसडीएम कार्यालय के माध्यम से भी कई बार आवेदन को पुनः जांच के लिए लौटा दिया जाता है तथा नाम नहीं जुड़ पाता है। विभाग द्वारा एसडीएम को पाबंद किया जाना चाहिये कि वह जरूरतमंद को किसी कारण से पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पाने की स्थिति में तत्काल रूप से नाम जुड़वाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को योजना का प्राथमिकता से लाभ देकर राहत दी जानी चाहिये। इससे पहले अपने जवाब में श्री खाचरियावास ने कहा कि जरूरतमंद एसडीएम के मार्फत भी खाद्य सुरक्षा योजना में नाम अपना नाम जुड़वा सकते है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पाने की स्थिति में, पात्रता के अनुसार निःशक्तजन, वृद्धजन अथवा अन्य किसी जरूरतमंद को तत्काल सहायता की आवश्यकता होने पर एसडीएम के माध्यम से भी नाम जुड़वाया जा सकता है और राज्य सरकार द्वारा एसडीएम को यह शक्तियां दी गई हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^