जनरल पांडे ने विधवाओं के गांव का किया दौरा
22-Apr-2022 11:02 PM 5630
श्रीनगर 22 अप्रैल (AGENCY) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडे ने शुक्रवार को दरपोरा की विधवाओं को इफ्तार उपहार, सिलाई मशीन और सोलर लाइट देकर सम्मानित किया गया और छात्रों के लिए योग्यता प्रमाण पत्र वितरित किए। जनरल डीपी पांडे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने शुक्रवार को कुपवाड़ा के दरपोरा गांव का दौरा किया और इस दौरान यहां के विशेष रूप से युवाओं से पूरे कश्मीर में राष्ट्र हित में अपना योगदान देने और शांति बनाए रखने का आग्रह किया उन्होंने यह भी बताया कि इस गांव को ‘विधवाओं का गांव’ कहा जाता है। कश्मीर को सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले से शांति का सबक लेना चाहिए, जो कभी उग्रवादियों का गढ़ था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस गांव में ज्यादात्तर महिलाओं के विधवा होने के पीछे आतंकवादियों का हाथ रहा है। आज भी ये गांव अतीत की यादें ताजा करता है। इस संघर्ष में कुपवाड़ा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। उन्होंने कहा, “यहां के युवा हथियार त्यागकर राष्ट्रीय मुख्यधारा में वापस आएं और इसके साथ ही देश में विकास के लिए काम करना चाहिए।” सेना ने कहा कि दरपोरा में, सेना ने महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक परियोजना योजना तैयार की, जिसमें कुल नौ कौशल केंद्र क्रालपुरा, पंजगाम, वारसुन और दरपोरा में चलाए जा रहे थे। पिछले एक साल में कौशल केंद्रों से 160 लड़कियां समेत 200 छात्रों ने क्वालिफाई किया है। कोर कमांडर ने ग्रामीणों के साथ बातचीत की और उनके सकारात्मक दृष्टिकोण, उच्च प्रेरणा और मजबूत राष्ट्रीय भावना के लिए उनकी सराहना की और उन्हें सेना से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^