17-Feb-2022 11:27 PM
8794
जम्मू, 17 फरवरी (AGENCY) यायावर साहित्य महोत्सव का आयोजन 26-27 फरवरी के बीच शहर के बाहरी इलाके शिकारगाह में किया जायेगा। महोत्सव के इस सातवें संस्करण को 'एक मुलाकात' के रूप में मनाया जायेगा।
यायावर के संस्थापक नुपूर संधू ने कहा, 'इस साल का सातवां संस्करण यहां आने होने वाले मेहमानों के लिए एक तोहफा है। इसमें शामिल होने वाले लेखक यहां आकर लोगों से मिलें, गेम्स खेलें, चीजों को एक्सप्लोर करें और थोड़ा सा वक्त निकालकर खुद को पुर्नजीवित करें।'
उन्होंने आगे कहा, 'सुरिनसर में तावी एडवेंचरर्स पार्क के एम्प्लीथिएटर में 26 और 27 फरवरी को कुछ सत्रों की योजना बनाई गई है। आगंतुकों को कुछ मजेदार गेम खेलने का मौका मिलेगा, वे झील के मनमोहक दृश्य का आनंद ले पाएंगे और एक ओपेन बस में सवार होकर मनवल मंदिर के दर्शन के लिए जा सकेंगे।...////...