जम्मू-कश्मीर से आतंकवादियों का सफाया किया जाएगा:सिन्हा
29-Nov-2024 09:53 PM 8273
जम्मू 29 नवंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को पूरी तरह से निष्प्रभावी कर दिया जाएगा और प्रदेश से आतंकवादियों का सफाया कर दिया जाएगा। श्री सिन्हा रियासी जिले के पौनी में आयोजित ‘अति विष्णु महायज्ञ’ में बोल रहे थे। उन्होंने शहीद सैनिकों और पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी और जवानों के महान बलिदान को गर्व के साथ याद करने के लिए पिछले कई वर्षों से ‘अति विष्णु महायज्ञ’ का आयोजन करने के लिए पूज्य संत श्री बाल योगेश्वर जी महाराज का आभार व्यक्त किया। उपराज्यपाल ने आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने का संकल्प लिया और समाज के हर वर्ग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने और हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया। श्री सिन्हा ने कहा,“राष्ट्र हमेशा बहादुर सैनिकों का ऋणी रहेगा जिन्होंने एकता, अखंडता, शांति और प्रगति के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है और हमने उनके सपनों का प्रगतिशील और आधुनिक जम्मू-कश्मीर बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया है।” उन्होंने पिछले 50 महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास और समृद्धि की दिशा में जम्मू-कश्मीर की असाधारण यात्रा पर भी बात की। उपराज्यपाल ने कहा,“हमने एक समृद्ध जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की कल्पना की थी और पिछले चार वर्षों में हमने बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने, उद्योगों के लिए अधिक अनुकूल माहौल बनाने और अर्थव्यवस्था के विभिन्न अन्य क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।” श्री सिन्हा ने कहा कि जन-केंद्रित नीतियों, सभी क्षेत्रों में प्रगतिशील सुधारों और युवाओं, महिलाओं, किसानों और हाशिए पर पड़े वर्गों के सशक्तिकरण पर सरकार के समर्पित फोकस ने जम्मू कश्मीर के तेज और समावेशी विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने किसानों और कृषि और संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े अन्य हितधारकों से समग्र कृषि विकास कार्यक्रम के तहत लाभ उठाने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने संत श्री बाल योगेश्वर दास जी महाराज के साथ भगवान नारायण की मूर्ति का भी अनावरण किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^