30-Jan-2022 11:28 PM
6392
श्रीनगर, 30 जनवरी (AGENCY) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर हवाई अड्डा पर एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
शेरगरी थाना में 29 जनवरी 2022 को उमर अली ने एक शिकायत दर्ज की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर नौकरी दिलाने के बहाने उनसे धोखधड़ी की गई। नौकरी के लिए उन्होंने 93,900 रुपए दलाल को दिए। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और मामले में जांच शुरू की।
जांच के दौरान आरोपी की पहचान फ्रेस्टवॉर खानसाहिब बडगाम के रहने वाले मुश्ताक अहमद जनजू के तौर पर हुई, जिसे साइबर पुलिस ने तकनीक की सहायता से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 58,800 रुपये बरामद किए।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि कई और लोग हैं जिनके साथ आरोपी ने नौकरी दिलाने का बहाना कर ठगी की। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।...////...