जम्मू-कश्मीर में स्टार्टअप कार्यक्रम प्रणाली को मजबूत करने के लिए समझौता
29-Jan-2025 12:52 AM 2207
नयी दिल्ली, 28 जनवरी (संवाददाता) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और जम्मू-कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (जेकेईडीआई) ने क्षेत्र में स्टार्टअप्स के लिए सहयोग, मार्गदर्शन और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। मंत्रालय की मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस समझौता ज्ञापन पर जेकेईडीआई के बारिब्राहमना परिसर में आयोजित एक विशेष स्टार्टअप-केंद्रित कार्यक्रम ‘जम्मू कश्मीर कनेक्ट’ के दौरान हस्ताक्षर किये गए। यह समझौता यह बाजार संपर्क, वित्त पोषण नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय विस्तार के अवसरों पर भी ध्यान केंद्रित है। कार्यक्रम में, जेकेएएस, जेकेईडीआई के निदेशक राजिंदर कुमार शर्मा ने मार्च 2024 में शुरू की गई जेके स्टार्टअप नीति के प्रभाव पर प्रकाश डाला, जिसके कारण डीपीआईआईटी पोर्टल पर 250 से अधिक नए स्टार्टअप पंजीकरण हुए हैं और बहुत ही कम समय में कुल संख्या 988 हो गई है। चालू वित्त वर्ष के दौरान, संस्थान ने जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों और आईआईटी में 601 उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम (ईएपी) सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं। कार्यक्रम में बहुत से स्टार्टअप, इनक्यूबेटर और प्रमुख हितधारक नवाचार और विकास के अवसरों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए थे। उनके अलावा आईआईटी-जम्मू, आईआईएम-जम्मू, जम्मू विश्वविद्यालय, एसकेयूएएसटी-जम्मू, क्लस्टर विश्वविद्यालय और सीआईआईआईटी जम्मू के इनक्यूबेटरों के प्रमुखों के साथ-साथ फिक्की लेडीज आर्गनाइजेशन ( फ्लो) ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। एनआईटी-श्रीनगर, आईयूएसटी विश्वविद्यालय, एसकेयूएएसटी-कश्मीर और सीआईआईआईटी बारामूला के इनक्यूबेटर भी वर्चुअल रूप से इसमें शामिल हुए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^