28-Jan-2022 10:54 PM
4858
श्रीनगर, 28 जनवरी (AGENCY) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 4,354 नए मामले सामने आए, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जम्मू से 1,440 तथा कश्मीर से 2,914 मामलों की पुष्टि हुई है।
वहीं जम्मू में तीन तथा कश्मीर में दो मरीजों की मौत दर्ज की गई।
इसके अलावा शुक्रवार को सप्ताहांत कर्फ्यू लगा दिया गया।
जानकारी के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 45,156 है। इनमें जम्मू संभाग में 11,110 और कश्मीर संभाग में 34,046 मामले शामिल हैं।...////...