23-Jan-2022 11:35 PM
2768
श्रीनगर 23 जनवरी (AGENCY) जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 6,253 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान सात लोगों की इस बीमारी से मौतें हुई हैं। आधिकारिक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि नए 6,253 मामलों में 4,499 मामले कश्मीर से और 1,754 मामले जम्मू से सामने आए। इस दौरान जम्मू में तीन और कश्मीर घाटी चार लोगों की मौत हुईं है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 2,493 मरीजों सहित अब तक 3,49,731 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इस समय जम्मू में 42,233 और कश्मीर घाटी में 29, 633 सक्रिय मामले
हैं।...////...