27-Jan-2025 12:37 AM
8782
जम्मू 26 जनवरी (संवाददाता) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मौलाना आज़ाद स्टेडियम में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
उपराज्यपाल ने गणतंत्र दिवस परेड की टुकड़ियों का निरीक्षण किया और औपचारिक सलामी ली। गणतंत्र दिवस परेड में सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईआरपी (महिला और पुरुष), जम्मू-कश्मीर पुलिस, जेकेएपी, केंद्रशासित आपदा मोचन बल, जम्मू-कश्मीर अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं, जम्मू-कश्मीर वन सुरक्षा बल, आबकारी और कराधान विभाग, पूर्व सैनिक, एनसीसी , भारत स्काउट और गाइड , सेना, बीएसएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस के ब्रास और पाइप बैंड और विभिन्न स्कूलों के बैंड ट्रूप्स शामिल थे।...////...