जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने बर्फ में फंसे नागरिकों की बचाई जान
21-Apr-2022 11:57 PM 7978
जम्मू, 21 अप्रैल (AGENCY) भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के सिंथान दर्रे में हुई भारी बर्फबारी में फंसे 16 लोगों को बचाया है। जम्मू में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि गुरुवार दोपहर को स्थानीय प्रशासन से भारी बर्फबारी होने की वजह से सिंथान दर्रे के पास कहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 244 पर 16 नागरिकों के फंसे होने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा, 'इसके बाद सिंथान मैदान से भारतीय सेना के जवानों का एक बचाव दल नागरिकों को बचाने के लिए रवाना हुआ। लगातार बर्फबारी और दृश्यता बेहद कम होने की स्थिति में टीम ने एनएच 244 पर पैदल चलकर लगभग 15 किलोमीटर तक की दूरी तय की और सिंथान दर्रे के पास नागरिकों तक पहुंची।' प्रवक्ता ने कहा कि नागरिकों को वहां से नीचे सिंथान मैदान में लाया गया, जहां उन्हें दवाइयां, खाने-पीने की चीजें और रहने के लिए जगह दी गई। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान में भारतीय सेना के जवानों की त्वरित कार्रवाई ने कीमती जानें बचाई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^