जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में उमा भगवती मंदिर 34 साल बाद फिर से खुला
14-Jul-2024 11:58 PM 4296
श्रीनगर, 14 जुलाई (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 34 साल बाद प्राचीन मंदिर उमा भगवती के दरवाजे भक्तों के लिए खोल दिये गये। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के शंगस तहसील के ब्रियांगन में मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया। पुन: उद्घाटन समारोह के दौरान राजस्थान से लाई गई देवी उमा की मूर्ति को गर्भगृह में रखा गया है। केंद्रीय मंत्री ने श्रद्धालुओं की भीड़ को संबोधित करते हुए विश्वास जताया कि मंदिर के दोबारा खुलने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। उन्होंने कहा कि विकसित जम्मू-कश्मीर और इसकी अपनी समन्वित संस्कृति के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता जम्मू-कश्मीर को एक समृद्ध और शांतिपूर्ण क्षेत्र के रूप में विकसित करने में काफी मदद करेगी। ब्रियांगन में उमा भगवती मंदिर एक प्राचीन मंदिर है जहां देवी के दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में भक्त आते थे। यह मंदिर ब्रह्मा कुंड, विष्णु कुंड, रुद्र कुंड और शिव शक्ति कुंड सहित पांच झरनों के बीच स्थित है। केंद्रीय मंत्री के साथ अनंतनाग के उपायुक्त सईद फखरुद्दीन हामिद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीवी संदीप चक्रवर्ती, जिला प्रशासन के अधिकारी और उमा भगवती आस्थापन ट्रस्ट के पदाधिकारी भी थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^