जमात के पूर्व प्रवक्ता ने श्रीनगर में पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
19-May-2024 01:44 PM 7533
श्रीनगर, 19 मई (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने रविवार को कहा कि कई साजिश और मामलों में शामिल प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के पूर्व प्रवक्ता ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। कुछ दिनों पहले 15 मई को जमात-ए-इस्लामी के वरिष्ठतम नेता गुलाम कादिर वानी ने कहा था कि अगर सरकार संगठन पर प्रतिबंध हटाती है तो वह चुनाव में हिस्सा लेने के लिए तैयार है। पुलिस ने कहा कि “अली मोहम्मद लोन उर्फ एडवोकेट जाहिद अली के रूप में पहचाने जाने वाले एक आरोपी, जो प्रतिबंधित संगठन जेईआई का प्रवक्ता भी था और साजिश और राष्ट्र विरोधी नारे, जेल तोड़ने के प्रयास आदि सहित कई अन्य अपराधों में शामिल था, ने श्रीनगर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।” पुलिस ने कहा कि निहामा पुलवामा निवासी लोन, जो धारा 13 यूएपी अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर नंबर 19/2019 और आरपीसी की विभिन्न धाराओं में शामिल था, ने संबंधित पुलिस स्टेशन के सामने आत्मसमर्पण किया और उसे 16/05/2024 को तत्काल इन मामलों में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी 2019 में श्रीनगर केंद्रीय कारागार में आगजनी, दंगा, जेल तोड़ने की कोशिश, राष्ट्रविरोधी नारे लगाने और पथराव करने की साजिश में शामिल था। अली के परिवार ने कहा कि उसे उच्च न्यायालय के निर्देश पर इस महीने की शुरुआत में रिहा किया गया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^