जलमार्ग प्राधिकरण को ‘संकल्प से सिद्धि इंफ्रास्ट्रक्चर सम्मान’
28-Jun-2025 08:14 PM 4392
नयी दिल्ली, 28 जून (संवाददाता) पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के तहत काम कर रहे अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण को जलमार्ग विकास परियोजना के बेहतर कार्यान्वयन के लिए ‘संकल्प से सिद्धि इंफ्रास्ट्रक्चर सम्मान’ से नवाजा गया है। प्राधिकरण को अंतर्देशीय जल परिवहन क्षेत्र को उन्नत बनाने के लिए असाधारण बुनियादी ढांचे के कार्यों को देखते हुए ‘संकल्प से सिद्धि इन्फ्रास्ट्रक्चर सम्मान’ से नवाजा गया है। मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए यहां बताया कि शुक्रवार को सम्पन्न दो दिवसीय ‘ईटी एज सप्लाई चेन मैनेजमेंट फेस्ट-2025’ के दौरान प्राधिकरण को इस सम्मान से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रीय जलमार्ग-1 (गंगा नदी) की क्षमता बढ़ाने के मकसद से शुरु की गई और यह परियोजना उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक गंगा नदी के 1390 किलोमीटर लंबे खंड पर जारी है। यह जलमार्ग उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड तथा बिहार से होकर गुजरेगी। राष्ट्रीय जलमार्ग 1, जलवाहक कार्गो प्रोत्साहन केन्द्र सरकार की योजना है जिसका उद्देश्य जलमार्गों पर कार्गो के मॉडल शिफ्ट को प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत अधिसूचित सेवाएं वर्तमान में राष्ट्रीय जलमार्ग 1 पर कोलकाता से पटना और कोलकाता से वाराणसी तक संचालित हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^