जलापूर्ति विभाग की पुस्तक ‘मक्कम सरकार अडीखम विकासगाथा’ का विमोचन
19-Jul-2022 09:03 PM 7451
गांधीनगर, 19 जुलाई (AGENCY) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को जलापूर्ति विभाग की पुस्तक ‘मक्कम सरकार, अडीखम विकासगाथा’ यानी मजबूत सरकार, अडिग विकास गाथा का विमोचन किया। श्री पटेल के नेतृत्व में ‘टीम गुजरात’ की विकास यात्रा को 10 महीने से अधिक का समय पूरा हो चुका है। यह पुस्तक राज्य की विकास गाथा को आगे बढ़ाने वाली इस अवधि के दौरान जलापूर्ति और जल संसाधन मंत्री ऋषिकेश पटेल के मजबूत नेतृत्व और राज्य मंत्री जीतूभाई चौधरी के सीधे मार्गदर्शन में विभाग द्वारा किए गए कार्यों की झलक प्रस्तुत करती है। स्वर्णिम संकुल में आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में राज्य सरकार के कैबिनेट और राज्य मंत्रियों के अलावा मुख्य सचिव पंकज कुमार और कई वरिष्ठ सचिव उपस्थित रहे। जलापूर्ति विभाग द्वारा तैयार की गई इस पुस्तक में गुजरात में हुई जल क्रांति पर आंकड़ों के साथ रोशनी डाली गई है। इसमें राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के 96 फीसदी से अधिक घरों को नल कनेक्शन देने, विशेषकर 10 महीने के अल्पकाल में जलापूर्ति विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्य करते हुए 5218 गांवों के 7.70 घरों को नल कनेक्शन से जोड़ने की उपलब्धि शामिल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^