जबतक मुख्यमंत्री बच्चों से मिल नहीं लेते तबतक अनशन जारी रहेगा : प्रशांत
04-Jan-2025 12:26 AM 5451
पटना, 03 जनवरी (संवाददाता) जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि जबतक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएसएसी) के अभ्यर्थियों से मिल नहीं लेते हैं, तबतक उनका अनशन जारी रहेगा। श्री किशोर गुरुवार की शाम से लगातार गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुएं हैं। इस दौरान पटना के एडीएम ने धरनास्थल पर जाकर श्री किशोर से बातचीत की और उन्हें धरना वापस लेने को कहा। श्री किशोर ने एडीएम को साफ तौर पर कहा कि धरना वापस लेना अब संभव नहीं, हजारों बच्चों का मुझपर विश्वास है और खास कर 29 दिसंबर को प्रशासन के कहने पर मैंने छात्रों को उठने के लिए कहा था और फिर प्रशासन ने क्रूरतापूर्वक बच्चों पर लाठी चलाया है, अब किसी भी हालत में प्रशासन के कहने पर मैं आंदोलन वापस नही लूंगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^