जॉर्डन ने लेबनान से 12 और नागरिकों को निकाला
21-Oct-2024 02:54 PM 6930
अम्मान, 21 अक्टूबर (संवाददाता) जॉर्डन ने रविवार को सैन्य विमान का उपयोग करके लेबनान से 12 नागरिकों को निकाला। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। सरकारी ‘पेट्रा’ समाचार एजेंसी ने बताया कि रॉयल जॉर्डन वायु सेना का विमान राफिक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा और खाद्य आपूर्ति, राहत सहायता, दवा और चिकित्सा उपकरण पहुंचाए। मंत्रालय के प्रवक्ता सूफियान कुदाह ने बताया कि लेबनान में जॉर्डन के नागरिकों के लिए यह पांचवीं निकासी उड़ान है। रॉयल जॉर्डन वायु सेना के विमानों के माध्यम से आज तक जॉर्डन के 114 नागरिकों को लेबनान से निकाला गया है, जिन्होंने लेबनान में जॉर्डन दूतावास द्वारा प्रदान किए गए निकासी मंच पर पंजीकरण कराया था। प्रवक्ता ने बताया कि निकासी जॉर्डन सशस्त्र बलों, अरब सेना, सुरक्षा एजेंसियों, आंतरिक मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा और संकट प्रबंधन केंद्र के सहयोग से मंत्रालय द्वारा विकसित एक योजना का हिस्सा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^