जातिगत जनगणना का श्रेय लेने का अखिलेश का प्रयास बचकाना: अंसारी
02-May-2025 10:40 PM 5527
लखनऊ 02 मई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण,मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव जातिगत जनगणना के केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं जो निहायत ही बचकाना है। श्री अंसारी ने शुक्रवार को यूनीवार्ता से बातचीत में कहा “ जातिगत जनगणना का केंद्र सरकार का फैसला पिछड़े पसमांदा मुस्लिम समाज के सामाजिक न्याय को मजबूती देगा और समाज के सभी वर्गो के उत्थान और प्रगति में मददगार होगा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का यह कहना कि पीडीए के दवाब में सरकार को यह फैसला लेना पड़ा, निहायत बचकाना और राजनीतिक स्वार्थ से परिपूर्ण हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^