09-Jan-2025 07:30 PM
4300
लुसाका, 09 जनवरी (संवाददाता) उत्तरी जाम्बिया के नाकोंडे जिला में हैजा के नये मामले सामने आने के बाद 1,91,153 लोगों के लिये हैजा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।
बुधवार को मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी सामने आयी है। जिला स्वास्थ्य निदेशक फिलिप मुंकोंगे ने कहा हैजा टीकाकरण अभियान मंगलवार से शुरू हुआ, जिसमें एक वर्ष और उससे अधिक उम्र के बच्चों को 200,000 खुराकें दी गईं। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में जिले में हैजा फैल गया था, जिसमें अभी तक 17 मामले सामने आए हैं। सभी रोगियों का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। जिले में पिछले चार दिनों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।...////...