08-Apr-2025 08:39 PM
1227
नयी दिल्ली 08 अप्रैल (संवाददाता) केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव गुरुवार को गुजरात के गांधीनगर में विश्व होम्योपैथी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जिसमें दुनिया भर से लगभग 10 हजार प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।
केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि विश्व होम्योपैथी दिवस पर 10 अप्रैल को गुजरात के गांधीनगर में दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (सीसीआरएच), राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग (एनसीएच) और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनआईएच) संयुक्त रूप से करेंगे। इस वर्ष सम्मेलन का विषय ‘अध्ययन , अध्यापन एवं अनुसंधान’ है , जिसमें होम्योपैथी के विकास के तीन आधारभूत स्तंभों पर प्रकाश डाला जाएगा। इस कार्यक्रम में दुनिया भर से लगभग 10,000 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है, जिससे यह होम्योपैथी के इतिहास में सबसे बड़ा सम्मेलन बन जाएगा।...////...