16-Aug-2021 08:09 PM
4414
नयी दिलली 16 अगस्त (AGENCY) इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो राजधानी में 18 अगस्त से किया जा रहा है जिसमें 15 देशों से 100 से अधिक विश्वस्तरीय कंपनियां फायरआर्म्स, ड्रोन्स, बुलेट प्रूफ जैकेट, साइबर सिक्योरिटी, मोबाइल फोरेंसिक, काउन्टर ड्रोन, आर्मर्ड व्हीकल आदि में इनोवेशन्स पेश करेंगी, जिन्हें 2000 से अधिक पुलिस एवं रक्षा कर्मियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
इसके आयोजक नेक्सजेन एक्ज़हीबिशन्स ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस दो दिवसीय एक्सपो में 15 देशों से 100 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी। इनमें इनडोइंग्स, फोस्टर प्लस फ्रीमैन, अप्लाईड कॉन्सेप्ट्स इंक, बायोनिक 8 एनालिटिक्स लिमिटेड, सेलेब्राईट, रैन्डॉक्स टेक्नोलॉजी, क्रेडेन्स सिक्योरिटी, साइबर आरोमोर, कल्याणी ग्रुप, टाटा अडवान्स्ड सिस्टम्स, अदानी डिफेन्स/ पीएलआर सिस्टम्स, सीएए इज़रायल आदि शामिल हैं।...////...