12-Mar-2022 11:18 PM
3944
लखनऊ 12 मार्च, (AGENCY) उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शनिवार को कहा कि राजधानी लखनऊ में निर्माणाधीन इंस्टीटयूट ऑफ फारेंन्सिक साइंसेस लखनऊ में चल रहे निर्माण कार्य साल के अंत तक पूरा करने के प्रयास किये जायेंगे।
श्री अवस्थी ने अब तक हुई भौतिक प्रगति का मौके पर जाकर औचक निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि इसका शिलान्यास केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले साल अगस्त में किया था। उन्होने इंस्टीटयूट के लिये बनने वाले विभिन्न प्रकार के भवनो के निर्माण कार्य को 2023 के बजाय इस वर्ष के अंत तक पूरा किये जाने के निर्देश निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों को दिये है।
उन्होने कहा कि इंस्टीट्यूट के लिये गठित बोर्ड ऑफ गर्वर्निंग बाडी की अगली बैठक 14 मार्च को किये जाने के निर्देश दिये गये है ताकि आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 तक इस इंस्टीट्यूट में अध्ययन कार्य प्रारम्भ कराया जा सके। इस संस्थान मे भवन का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके तहत एडमिन व एकेडमिक ब्लॉक, ईसेन्सियल कमोडिटी ब्लॉक , छात्र-छात्राओं के लिये हास्टल, गेस्ट हाउस, कैण्टीन, विभिन्न प्रकार के आवासीय व आधिकारिक भवन आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा है।...////...