इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला
25-Jan-2024 10:36 AM 6093
हैदराबाद 25 जनवरी (संवाददाता) इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ गुरुवार को टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आज यहां राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा , “हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। हमारी तैयारी इस सीरीज के लिए अच्छी रही है। हमें चुनौतियों का मालूम है क्योंकि भारत एक मजबूत टीम है।” स्टोक्स ने कल ही संवाददाता सम्मेलन के अपनी एकादश की घोषणा कर दी थी, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय एकादश बताई है। टॉस के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “हम भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। मैं पहली बार 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा हूँ। कुलदीप यादव को बाहर बैठाना बड़ा कठिन रहा। इसलिए अश्विन, जडेजा और अक्षर की तिकड़ी के साथ हम मैदान पर उतरेंगे क्योंकि अक्षर के साथ हमें बल्लेबाजी में गहराई मिलती है।” पहले टेस्ट मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें इस प्रकार है:- भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। इंग्लैंड टीम : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^