इंडोनेशिया के बेंगकुलु प्रांत में पर्यटकों की नाव डूबने से 07 की मौत, 34 घायल
12-May-2025 09:38 AM 6721
जकार्ता, 12 मई (संवाददाता) इंडोनेशिया के बेंगकुलु प्रांत में नाव के डूबने से सात घरेलू पर्यटकों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ बचावकर्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी। बेंगकुलु प्रांत खोज और बचाव कार्यालय के प्रमुख मुस्लिकुन सोदिक ने बताया कि यह घटना रविवार को जकार्ता समयानुसार लगभग 16:30 बजे हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के समय 98 स्थानीय पर्यटकों और छह चालक दल के सदस्यों को लेकर नाव टिकस द्वीप से बेंगकुलु शहर लौट रही थी। उन्होंने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया, “जब नाव बेंगकुलु शहर के पास पहुंच रही थी, तो तेज हवाओं और ऊंची लहरों के साथ खराब मौसम के कारण इसका इंजन फेल हो गया।” उन्होंने कहा, “नाव बड़ी लहरों की चपेट में आ गयी और एक चट्टान से टकरा जाने के कारण डूबने से पहले उसमें से पानी टपकने लगा।” श्री सोदिक ने कहा, “सात लोग मारे गए, 15 अन्य को आरएसएचडी बेंगकुलु ले जाया गया और 19 अन्य को प्रांत के भायंगकारा पुलिस अस्पताल ले जाया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^