इंडिगो के प्रवर्तकों ने बाजार में ब्लाॅक सौदों के जरिए 77.2 लाख शेयर बेचे
11-Jun-2024 11:33 PM 3534
नयी दिल्ली, 11 जून (संवाददाता) इंडिगो नाम से विमान सेवाएं देने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने मंगलवा को बताया कि इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (“आईजीई”) की ओर से उसके 77.2 लाख शेयरों की आज बिक्री की गयी । कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार बिक्री किए गए शेयर कंपनी की कुल इक्विटी शेयर के करीब दो प्रतिशत के बराबर हैं और इस बिक्री से प्राप्त धन आईजीई के आतिथ्य सेवा व्यवसाय और दूसरे कारोबार में लगाया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^