मथुरा में हिन्दू नाम से डोसे की दुकान चला रहे मुस्लिम शख्स को भीड़ ने पीटा
30-Aug-2021 12:00 PM 5766
मथुरा । मथुरा में डोसा बेचने वाले एक दुकानदार ने आरोप लगाया है कि कुछ स्थानीय लोगों ने उनके दुकान पर तोड़फोड़ की है। इस मामले को लेकर मथुरा के कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एफआईआर के मुताबिक डोसे की दुकान एक मुसलमान चलाता है। उसने अपने दुकान का नाम ‘श्रीनाथ’ रखा था। लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर पैदा हुआ कि उसने मुसलमान होने के बावजूद अपने दुकान का नाम श्रीनाथ क्यों रखा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 18 अगस्त को कुछ लोग इरफान के स्टॉल पर पहुंचे और उससे पूछा कि उन्होंने अपनी दुकान का नाम ‘श्रीनाथ’ क्यों रखा है? इसके बाद इन सबने दुकान के बैनर को फाड़ दिया। उन्होंने इरफान को मथुरा के विकास मार्केट से दुकान हटाने की भी चेतावनी दी। स्टॉल के मजदूरों ने कहा यह दुकान राहुल नाम का एक स्थानीय निवासी की है। इसे चलाने के लिए वह इरफान को रोजाना 400 रुपए देता है। स्टॉल चलाने वाले इरफान ने बताया कि हम इसे पिछले पांच सालों से चला रहे हैं। नाम को लेकर कभी कोई समस्या नहीं रही। हमने सोचा भी नहीं था कि नाम भी कभी संकट की वजह बन जाएगा। उस दिन कुछ लोगों ने आकर बैनर फाड़ दिए और कहा कि मुस्लिम लोग हिंदू नाम से दुकान नहीं चला सकते। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोगों को डोसा-विक्रेता को कथित तौर पर परेशान करते देखा जा सकता है। आरोपी को कथित तौर पर इरफान से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘हिंदू खाने आएंगे’, क्योंकि स्टॉल का नाम श्रीनाथ है। घटना का एक वीडियो बाद में फेसबुक पर भीड़ का नेतृत्व कर रहे देवराज पंडित ने पोस्ट किया। उन्होंने दुकानदार पर ‘आर्थिक जिहाद’ का आरोप लगाया। देवराज पंडित ने यह दावा किया कि उनके जैसे लोगों के कारण हिंदुओं को रोजगार नहीं मिलता है। पंडित ने अपने फेसबुक फॉलोअर्स से ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ विद्रोह करने की अपील की। Crime Uttar Pradesh..///..in-mathura-a-muslim-man-running-a-dosa-shop-with-a-hindu-name-was-beaten-up-by-a-mob-314231
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^