इच्छा पूरक जपजी पाठ साहब का चालिहा का हुआ समापन
21-Nov-2021 10:30 PM 2334
बिलासपुर । धन गुरु नानक दरबार डेरा संत थाहीरिया सिंह दरबार जराभाटा भक्त कवर राम नगर स्थित दरबार में श्री धन धन गुरु नानक देव जी के552 वे प्रकाश उत्सव के अवसर पर 40 दिन पूर्व 13 अक्टूबर को इच्छा पूरक़ जपुजी पाठ साहब का आरंभ भाई साहब जसकीरत सिंह जी के सानिध्य में हुआ इस 40 दिनों में सुबह शाम भक्तजनों के द्वारा पाठ किया गया आखिर के 7 दिनों में 13 नवंबर से 19 नवंबर तक दरबार साहब से भव्य सुंदर दिव्य प्रभातफेरी का आयोजन किया गया जो बिलासपुर शहर के अलग-अलग वार्ड में अलग-अलग मोहल्लों में अलग-अलग क्षेत्रों से अमृत वेले निकलकर वापस दरबार साहब में पहुंची जिसका प्रतिदिन जगह-जगह हर समाज हर धर्म के लोगों ने दिल से भक्ति पूर्ण से स्वागत किया इस अवसर पर 18 एवं 19 नवंबर को दरबार साहब में महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जिसमें भाई साहब रविंद्र सिंह जी भाई साहब जितेंद्र सिंह जी भाई साहब गुरमुख सिंह जी के द्वारा शबद कीर्तन की अमृत वर्षा हुई व गुरुवाणी गाकर साध संगत को निहाल किया 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर दरबार साहब में दिनभर अटूट लंगर बरताया गया। रात्रि 9:00 बजे इच्छा पूरक जपुजी पाठ साहब का चालिहा हुआ पूरा इस अवसर पर दरबार के प्रमुख प्रबंधक भाई मूलचंद नारवानी जी के द्वारा विश्व कल्याण के लिए सभी साध संगत की खुशहाली के लिए सुख शांति समृद्धि के लिए अरदास की गई बाहर से आए रागी जत्थे के द्वारा शब्द कीर्तन से साथ संगत को नेहाल किया गुरु का नाम जपाया धन गुरु नानक धन गुरु नानक वाहेगुरु वाहेगुरु वाहेगुरु शब्द कीर्तन में कहा कि गुरु नानक देव जी ने जो लंगर की सेवा आरंभ की थी वह 552 साल के बाद भी निरंतर पूरे विश्व भर में चल रही है गुरु घर में आकर कोई भूखा या कोई जरूरतमंद खाली खाली नहीं गया है और आगे भी कभी नहीं जाएगा क्योंकि यहां गुरु की महान कृपा आप सभी साथ संगत पर बरस रही है गुरु का अन का भंडारा भरा पड़ा है जो करोना काल में भी खाली नहीं हुआ अकाल आया सूखा आया बाढ़ आई कभी भी खाली नहीं हुआ और ना कभी होगा भारत भर में ही नहीं पूरे विश्व भर में जहां जहां पर गुरु घर है वहां पर लंगर की सेवा निरंतर चलती रहती है गुरु के बताए हुए मार्ग पर सेवादारी सेवा करते रहते हैं। गुरु का स्मरण करने से ही तन और मन दोनों ही प्रसन्न हो जाते हैं गुरु का नाम जपने से ही सारे दुखों का अंत हो जाता है आप सब साथ संगत भाग्यशाली हैं कि आज आप लोग इस महान कीर्तन दरबार में पहुंचे हैं और आज गुरु के प्रकाश उत्सव के अवसर पर यहां गुरु घर में हाजिरी लगाई है आपके सारे दुख दर्द कष्ट दूर हो जाएंगे सारी इच्छा सच्चे मन से गुरु से आज मांग लीजिए पूरी हो जाएगी गुरु के प्रकाश उत्सव की आप सभी साथ संगत को लख-लख बधाइयां एक बात याद रखें गुरु का नाम हमेशा स्मरण करते रहें तभी सभी दुखों का अंत होगा इस पूरे 40 दिनों में कई नेता अभिनेता संत महात्मा गरीब अमीर फकीर व हजारों की संख्या में साथ संगत ने आकर गुरु घर में हाजिरी लगाई गुरु के दर में मत्था टेका ओर अपने जीवन को सफल बनाया। इस पूरे कार्यक्रम के आखिर रात्रि 1:00 बजे गुरु की डोली उतारी गई केक काटा गया प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई मूलचंद नारवानी डॉ हेमंत कलवानी सुरेश वाधवानी महेश लालचंदानी राजू धामेचा बलराम रामानी राजेश माधवानी सुरेश माधवानी गंगाराम सुखीजा अशोक सुखीजा सुमित दिलीप जग मालानी विकी नागवानी विजय गोविंद दुसेजा प्रकाश जगियासी जगदीश जगियासी हरीश भागवानी विशाल डोडवानी देवराज अशोक सुखीजा लक्ष्मण दयलानी दिलीप वाधवानी संजय चावला चंदू मोटवानी रमेश भगवानी बड़ी संख्या में सेवा दारियों का विशेष सहयोग रहा। ..///..ichha-supplementary-japji-text-sirs-chaliha-has-come-to-an-end-329604
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^