लोकसेवा आयोग परीक्षा 2020 में सफलता अर्जित करने वाले ,युवाओं का सम्मान समारोह रायपुर के विवेकानंद नगर में आयोजित
01-Nov-2021 11:43 AM 3510
छत्तीसगढ़ | लोकसेवा आयोग परीक्षा 2020 में सफलता अर्जित करने वाले युवाओं का सम्मान समारोह छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के विवेकानंद नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास ने बताया छत्तीसगढ़ के वंचित वर्ग के युवा अभ्यर्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद स्टडी सर्कल ने प्रदेश के आइएएस, आइपीएस और प्राध्यापकों की मदद से लगातार निश्शुल्क साक्षात्कार कोचिंग उपलब्ध कराई। इसके चलते इस बार 31 युवा अभ्यर्थी लोकसेवा आयोग में अच्छी रैंक के साथ स्थान बनाने में कामयाब रहे। आगे भी संस्था प्रदेश के युवाओं के मदद के लिए कार्य करती रहेगी। इस दिशा में आज इन युवाओं के कड़े परिश्रम और प्रतिभा को सम्मानित किया गया। स्वामीविवेकानंद स्टडी सर्कल के प्रभारी गौरी शंकर श्रीवास ने बताया कि युवाओं के हक़ और अधिकार के लिए सजग इस संस्था का मूल उद्देश्य प्रदेश के युवा और सेना के लिए समर्पित भाव से कार्य करना है। अभी छत्तीसगढ़ पीएससी में साक्षात्कार के दौरान विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों को माक इंटरव्यू में संस्था के माध्यम से काफ़ी मदद मिली जिसने प्रदेश के चार संभाग के युवा शरीक हुए, जिनमें से तेरह युवा डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी के लिए चयनित हुए। गौरी शंकर ने बताया वह गरीब युवाओं के करियर के लिए लगातार कार्य कर रहे। इसके लिए वे अपने स्तर पर गरीब युवाओं के पढ़ाई में मदद के साथ ही आर्थिक योगदान भी दे रहे। Honor ceremony..///..honor-ceremony-of-youth-who-have-achieved-success-in-public-service-commission-examination-2020-was-held-in-vivekanand-nagar-raipur-326088
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^