हिन्दू राष्ट्र संबंधी बयान लोगों को भ्रमित करने का प्रयास: मायावती
17-Feb-2023 08:15 PM 7653
लखनऊ 17 फरवरी (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जानबूझ कर हिन्दू राष्ट्र संबंधी बयान देने का आरोप लगाते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि चुनावी स्वार्थ की राजनीति देश के लिये घातक है। सुश्री मायावती ने शुक्रवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि निकाय चुनाव से पहले महंगाई,बेरोजगारी जैसी समस्यायों से जनता का ध्यान हटाने के लिये हिन्दू राष्ट्र संबंधी बयान भाजपा के नेताओं द्वारा दिये जा रहे हैं। निकाय चुनाव के लिये बसपा कार्यकर्ताओं को तैयार होने का निर्देश देते हुये उन्होने कहा कि मंडलों की समीक्षा बैठकों में कमियों को दूर किया जाये। उन्होने कहा “ देश के अति-मानवतावादी संविधान पर गर्व व उस पर निष्ठापूर्वक अमल करके जनकल्याण करने के बजाय भाजपा द्वारा यूपी निकाय चुनाव से पूर्व इसके हिन्दू राष्ट्र होने सम्बंधी बयान बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की भीषण समस्याओं व सरकारी विफलताओं से लोगों का ध्यान बाँटने का छल/छलावा।” बसपा सुप्रीमो ने कहा “ संविधान की शपथ लेकर उच्च संवैधानिक पद पर बैठने वाले लोगों को ऐसी घोर स्वार्थ की राजनीति शोभा नहीं देती। जो सरकार संविधान के मान-मर्यादा की परवाह न करके अपने शपथ का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन करे उस राज में जनहित व जनसंतोष कैसे संभव। चुनावी स्वार्थ की अति राजनीति घातक। ” बसपा अध्यक्ष ने कहा “ इस बीच, यूपी में बीएसपी को हर स्तर पर मजबूत करने तथा पार्टी के जनाधार को शहर-शहर व गाँव-गाँव में बढ़ाने के साथ ही यहाँ स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी आदि के सम्बंध में पिछले कई दिनों से हो रही कुछ मण्डलों की समीक्षा बैठकों में कमियों को दूर करने हेतु ज़रूरी दिशा-निर्देश।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^