हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कश्मीर का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात: फहीम-अर्सलान
06-Jun-2025 07:35 PM 7286
मुंबई, 06 जून (संवाददाता) कश्मीरी संगीत कलाकार फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निज़ामी का कहना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कश्मीर का प्रतिनिधित्व करना उनके लिये गर्व की बात है।यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) और चर्चित निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’, जिसमें नवोदित कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आएंगे, 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित प्रेमकथा मानी जा रही है। मंगलवार को वाईआरएफ ने फिल्म का टाइटल ट्रैक जारी किया, जिसे दर्शकों से ज़बरदस्त सराहना मिली। साथ ही यह भी सामने आया कि इस गाने के ज़रिए दो कश्मीरी संगीत कलाकार फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निज़ामी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पदार्पण किया है।मोहित सूरी द्वारा खासतौर पर चुने गए फैहीम अब्दुल्ला ने इस आत्मीय और खूबसूरत टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज़ दी है, जो उनकी समृद्ध गायन प्रतिभा को दर्शाता है। गाने का संगीत तनिष्क बागची, अर्सलान और फहीम ने मिलकर तैयार किया है, जबकि इसके दिल को छू लेने वाले बोल लिखे हैं मशहूर गीतकार इरशाद कामिल ने।फहीम अब्दुल्ला ने कहा, “हमें ‘सैयारा’ से संगीत के ज़रिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कश्मीर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है, यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है। हमारा राज्य बेहद खूबसूरत है और यहां के लोग और कलाकार अद्भुत हैं। यह देखकर बहुत खुशी होती है कि दो कश्मीरी लड़कों ने मेहनत से इस सपने को सच किया है और अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारे लोग हम पर गर्व करें, और यह हमारे लिए बहुत भावुक क्षण है कि मेरे गाने के साथ ‘सैयारा’ के प्रचार अभियान की शुरुआत हो रही है।यह मेरे लिए, मेरे परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए अत्यंत भावुक पल है। ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक अब तक सुने गए सबसे शुद्ध गीतों में से एक है और मैंने इसे तनिष्क बागची और मोहित सूरी जैसे संगीत दिग्गजों के मार्गदर्शन में अपना सब कुछ झोंक कर गाया है। मैं यह पल अपने दोस्त अर्सलान के साथ साझा करता हूँ,बिना जिसके यह जादू अधूरा रहता।”अर्सलान निज़ामी ने कहा, यदि किसी ने मुझसे कुछ साल पहले कहा होता कि मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में किसी बड़ी फिल्म के लिए गाना कंपोज़ करने का मौका मिलेगा, तो मैं यकीन नहीं करता। और यह तो मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे मोहित सूरी की फिल्म में संगीत देने का मौका मिलेगा! यह मेरे करियर का बेहद खास पल है और मैं बेहद खुश और गर्वित हूं। फहीम जैसे प्रतिभाशाली साथी और तनिष्क बागची के साथ मिलकर बनाया गया यह गाना ‘सैयारा’ के प्रमोशनल अभियान की शुरुआत कर रहा है,यह किसी सपने से कम नहीं।मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है। मैं अवाक हूं। दो कश्मीरी लड़के मुंबई में हैं और पूरे देश को दिखा रहे हैं कि हम क्या कर सकते हैं।इस पर गर्व होता है। हम आने वाले समय में और भी कड़ी मेहनत करेंगे ताकि हमारा राज्य हम पर और गर्व करे। मैं मोहित सूरी सर का दिल से धन्यवाद करता हूं, उन्होंने हम पर अटूट विश्वास रखा। उन्होंने हमें उड़ने के लिए पंख दिए हैं।वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी द्वारा निर्मित ‘सैयारा’ 18 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^