हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से शेयर बाजार में गिरावट
12-Aug-2024 10:18 AM 2810
मुंबई 12 अगस्त (संवाददाता) अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) अध्यक्ष माधबी बुच और उनके पति धवल बुच पर अदानी समूह के ऑफशोर फंड में हिस्सेदारी रखने के आरोप को लेकर मचे घमासान से सहमे निवेशकों की बिकवाली से आज शेयर बाजार आधे प्रतिशत से अधिक गिर गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक खबर लिखे जाने तक 438.52 अंक अर्थात 0.55 प्रतिशत की गिरावट लेकर 79,323.84 पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 150.05 अंक यानी 0.62 प्रतिशत कमजोर होकर 24,217.45 अंक पर रहा। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 376 अंक लुढ़ककर 79,330.12 अंक पर खुला और 79,278.37 अंक के निचले जबकि 79,597.07 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^