हरभजन ने जंडियाला गुरु में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की रखी आधारशिला
22-Dec-2024 11:02 PM 2682
अमृतसर, 22 दिसंबर (संवाददाता) पंजाब के लोक निर्माण एवं ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने रविवार को जंडियाला गुरु में लंबे समय से चली आ रही सीवेज समस्या का समाधान करते हुए आज अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की आधारशिला रखी। श्री हरभजन ने इस परियोजना के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि 18 महीने में पूरा होने वाला 25 करोड़ का यह प्रोजेक्ट क्षेत्र की सीवेज समस्या का स्थायी समाधान प्रदान करेगा, जो अगले 25 वर्षों तक निवासियों की जरूरतों को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी और क्षेत्र में आगामी विकास परियोजनाओं को ध्यान में रखते हुए प्लांट की क्षमता को बढ़ाकर छह मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) कर दिया गया है। उन्होंने निवासियों को आश्वासन दिया कि यह प्लांट न केवल अपशिष्ट जल निर्वहन की समस्याओं का समाधान करेगा, बल्कि कृषि उद्देश्यों के लिए स्वच्छ जल भी प्रदान करेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^