10-May-2024 11:23 PM
4955
हमीरपुर 10 मई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के जरिया क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बारातियों से भरी एसयूवी पलटने से दूल्हे की बहन और उसकी दो बेटियों की मृत्यु हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि महोबा जिले में श्रीनगर थाना क्षेत्र के लाड़पुर गांव निवासी नीरज सिंह (40) अपने साले की बारात में पत्नी आरती (35), बेटी अनुष्का(8) और राधिका (6) के साथ जालौन जिले के गुरुइटौरा गांव आये थे। विवाह संपन्न होने के बाद सभी वापस लौट रहे थे कि क्षेत्र के चंडौत गांव के पास बोलेरो पलट गयी।
इस हादसे में आरती,अनुष्का और राधिका की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चालक मलखान यादव, आकित सिंह, नीरज,दीपिका,अनन्या समेत आठ अन्य घायल हो गये। पुलिस ने मौके पर जाकर घायलों को सरीला सीएचसी में भर्ती कराया जिसमे अंकित व मलखान को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज उरई रिफर कर दिया गया है।...////...