हमने विकास की बात की और इसे करके दिखाया-भजनलाल
25-Oct-2024 09:12 PM 5918
सलूम्बर/डूंगरपुर, 25 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों पर झूठे वादे करके सिर्फ जनता को बरगलाने और लड़वाने का काम करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमेशा विकास की बात करती है और हमारी सरकार ने विकास करके दिखाया है तथा पांच साल के संकल्प पत्र के 50 प्रतिशत वादों को 10 महीने में ही पूरा कर दिया गया है और एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा। श्री शर्मा शुक्रवार को सलूम्बर में भाजपा प्रत्याशी शान्ता देवी मीणा एवं डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा में चौरासी विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी कारीलाल नमोमा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अमृत लाल मीणा के सपने को साकार करते हुए सलूम्बर के विकास के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सलूम्बर क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए, रोजगार के अवसर देने के लिए हमने योजना बनाई है। जयसमंद झील के माध्यम से 16 हजार हैक्टेयर भूमि की सिंचाई का काम भी होगा। माही और सोम नदी में मानसून के दौरान अतिरिक्त जल को जयसमंद और जवाई बांध तक लाने की परियोजना, सलूम्बर के जल संकट को हल करने में ऐतिहासिक सिद्ध होगी। राइजिंग राजस्थान समिट के माध्यम से सलूम्बर में लगभग 250 करोड़ रुपये के निवेश के छह एमओयू किए गए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^