हमजा सोमवार तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे , पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का आदेश
24-Jul-2022 07:04 PM 6657
इस्लामाबाद 24 जुलाई (AGENCY) पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज अगली सुनवाई की तारीख यानी सोमवार तक ट्रस्टी मुख्यमंत्री बने रहेंगे। ‘द न्यूज’ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर दोस्त मजारी के फैसले के खिलाफ पीएमएलक्यू नेता परवेज इलाही की याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया डिप्टी स्पीकर का फैसला संविधान के अनुच्छेद 63-ए के प्रावधानों और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विपरीत प्रतीत होता है , इसलिए श्री शहबाज सोमवार तक ट्रस्टी मुख्यमंत्री बने रहेंगे। न्यायालय ने अपने आदेश में यह भी कहा कि श्री शहबाज अपनी शक्तियों का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए नहीं करेंगे और सुनवाई की अगली तारीख तक वह कोई बड़ी पहल नहीं करेंगे अथवा निर्णय नहीं लेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^