हैफेड को पांच हजार टन चावल निर्यात का आर्डर
18-Jan-2022 09:01 PM 4953
चंडीगढ़, 18 जनवरी (AGENCY) हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ लिमिटेड (हैफेड) को सऊदी अरब में रियाद स्थित सालेह-ए-बाबकर संस कम्पनी से 5,000 टन सेला बासमती चावल के निर्यात का आर्डर मिला है। हैफेड के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि हैफेड के अध्यक्ष कैलाश भगत, प्रबंध निदेशक ए. श्रीनिवास और मुख्य महाप्रबंधक आर. पी. साहनी समेत एक प्रतिनिधिमंडल ने गत दिसम्बर माह में चावल के सम्भावित खरीदारों से मुलाकात के लिए दुबई का दौरा किया और इस दौरान यह आर्डर प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि हैफेड ने गत अप्रैल माह के दौरान लगभग पांच करोड़ मूल्य का विभिन्न किस्मों का 870 टन चावल दुबई और सऊदी अरब को निर्यात किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^