हैदर काजमी की फिल्म 'बैंडिट शकुंतला' का ट्रेलर रिलीज
12-Mar-2024 05:19 PM 1755
मुंबई, 12 मार्च (संवाददाता) फिल्मकार हैदर काजमी की हिंदी फिल्म 'बैंडिट शकुंतला' का ट्रेलर रिलीज हो यगया है।फिल्म ‘बैंडिट शकुंतला' का ट्रेलर डायमेंशन म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है। इस फिल्म के निर्माता लियाकत गोला, उपेन्द्र कुमार, पिंटू कुमार, शरवन प्रसाद, हैदर काजमी और निर्देशक हैदर काजमी हैं। यह फिल्म बिहार की शकुंतला देवी की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। फिल्म के बारे में दिलचस्प बात यह है कि शकुंतला देवी खुद मुख्य किरदार में है।इस फिल्म की शूटिंग बिहार के जहानाबाद जिला स्थित काको पाली गांव में हुई है।फिल्म बैंडिट शकुंतला को लेकर हैदर काजमी ने कहा कि फिल्म की एक झलक अब जनता ट्रेलर के माध्यम से देख सकती है। इस फिल्म का लेवल देखिए, इसे हमने बिहार के एक छोटे से जगह पर बनाया है। इस फिल्म की कहानी भी बिहार की है और कलाकार में भी बिहार के लोगों को मौका मिला है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि यह वर्ल्ड क्लास फिल्म है और इसे आप जरुर अपने परिजनों के साथ देखें। उन्होंने कहा कि'बैंडिट शकुंतला' सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह अदम्य का एक प्रमाण है ऐसे व्यक्तियों की भावना जो सामाजिक मानदंडों को चुनौती देने और प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच अपना रास्ता खोजने का साहस करते हैं.अंतर्राष्ट्रीय आलोचकों ने फिल्म को पसंद किया है।डायमेंशन एएससी डिजिटल एलएलपी और यूपीजे फिल्म्स प्रोडक्शन कृत फिल्म बैंडिट शकुंतला में शकुन्तला देवी के साथ हैदर काज़मी, अभिमन्यु सिंह, ओंकार दास मानिकपुरी, प्रतिभा शर्मा, रतन लाल, विशाल तिवारी, अक्षय वर्मा, ज़फ़र काज़मी और ललितेश झा महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।संपादक बल्लू सलूजा, एसोसिएट डायरेक्टर प्रीति राव कृष्णा, कथा, पटकथा एवं संवाद शिवराम यादव, डीओपी- जगमिंदर सिंह हुंदल हैं। फिल्म के संगीतकार अमन श्लोक, संगीत लेबल आयाम संगीत, बैकग्राउंड स्कोर बापी भट्टाचार्य, कोरियोग्राफर कौसर शेख और एक्शन रियाज सुलतान का है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^