26-Nov-2021 11:03 PM
2039
भुवनेश्वर, 26 नवंबर (AGENCY) हाॅलैंड ने यहां शुक्रवार को एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2021 में अपने दूसरे ग्रुप चरण मुकाबले में तगड़े प्रतिद्वंद्वी स्पेन को 3-2 से हरा दिया। हाॅलैंड की यह लगातार दूसरी जीत है।
भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे खेला गया पूल सी का यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी, लेकिन अंत में हाॅलैंड ने एक गोल के अंतर से मैच अपने नाम किया। मैच की शुरुआत में हाॅलैंड का दबदबा रहा, क्योंकि दूसरे क्वार्टर के खत्म होने से पहले उसके पास 2-0 की बढ़त थी, हालांकि इसके बाद स्पेन ने दो गोल करके हाॅलैंड को कड़ा जवाब दिया, लेकिन चौथे और आखिरी क्वार्टर के आखिरी पलों में एक गोल ने हाॅलैंड की झोली में जीत डाल दी।...////...